scorecardresearch
 
Advertisement

ईशा सिंह

ईशा सिंह

ईशा सिंह

ईशा सिंह (Eisha Singh) एक अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन में अभिनय करती हैं. उन्होंने 2015 में कलर्स टीवी सीरियल 'इश्क का रंग सफेद' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने एक विधवा धानी अवस्थी की भूमिका में नजर आई थी.

उनको ज़ी टीवी के लोकप्रिय रोमांटिक सीरीज 'इश्क सुभान अल्लाह' में जारा सिद्दीकी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. 2016 से 2017 तक, ईशा ने 'एक था राजा एक थी रानी' में सरताज गिल के साथ अभिनय किया. उस धारावाहिक में उन्होंने तीन किरदार निभाए- राजकुमारी रानी सिंह, फिर रानी चौहान और अंत में रानी की हमशक्ल नैना का. उन्होंने आखिरी बार कलर्स टीवी के 'सिर्फ तुम' (2021-22) में सुहानी ओबेरॉय का किरदार निभाया था (Eisha Singh TV Series).

ईशा सिंह ने 2022 में प्रीत कमानी के साथ रत्ना सिन्हा की 'मिडिल क्लास लव' के साथ हिंदी फिल्म में अपने करियर की शुरुआत की (Eisha Singh Movie).

उनका जन्म 24 दिसंबर 1998 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal, MP) में हुआ था (Eisha Singh Born).

 

और पढ़ें

ईशा सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement