scorecardresearch
 
Advertisement

एक विलेन रिटर्न्स

एक विलेन रिटर्न्स

एक विलेन रिटर्न्स

Film

एक विलेन रिटर्न्स

एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) एक हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक मोहित सूरी हैं (Writer and Director of Ek Villain Returns). यह 2014 की फिल्म, एक विलेन की अगली कड़ी है. यह बालाजी मोशन पिक्चर्स और टी-सीरीज के बैनर तले शोभा कपूर (Shobha Kapoor), एकता कपूर (Ekta Kapoor), भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) द्वारा निर्मित है (Balaji Motion Pictuers, Ek Villain Returns). फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पटानी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने मुख्य भुमिकाएं निभाई हैं. इसे 29 जुलाई 2022 को रिलीज की जाएगी (Release Date Ek Villain Returns).

इसकी फोटोग्राफी 1 मार्च 2021 को शुरू हुई. जॉन अब्राहम ने अक्टूबर 2021 में शूटिंग पूरी की. पूरी फिल्म 24 मार्च 2022 को पूरी गई थी (Photography Ek Villain Returns).

इस फिल्म के गाने अंकित तिवारी (Ankit Tiwari), तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) और कौशिक-गुड्डू ने तैयार किया है (Songs of Ek Villain Returns). गाने के बोल मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir), कुणाल वर्मा, तनिष्क बागची और प्रिंस दुबे ने लिखे हैं (Lyrics of Ek Villain Returns). फिल्म का स्कोर राजू सिंह ने दिया है.

गाना "गलियां रिटर्न्स" को 2014 की फिल्म एक विलेन के ट्रैक गलियां से फिर से बनाया गया है जिसे अंकित तिवारी ने गाया था और मनोज मुंतशिर ने लिखा था (songs from Ek Villain 2014). 

और पढ़ें

एक विलेन रिटर्न्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement