ईश्वरप्पा ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और बेटे को हावेरी से टिकट देने की मांग की थी. लेकिन ऐसा न होने पर वह बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला कर डाला. उन्होंने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. वह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर केएस ईश्वरप्पा शिवमोग्गा सीट पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल कर उन्होंने कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा का बिना नाम लिए निशाना साधा है.
ईश्वरप्पा ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया. इस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई और उनसे ऐसा न करने को कहा. इसके बाद ईश्वरप्पा ने स्थानीय कोर्ट में एक कैविएट दायर कर दी. इसमें कहा गया कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने से नहीं रोका जाना चाहिए क्योंकि "मोदी हमारे नेता हैं".
कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता के. ए. ईश्वरप्पा ने कांग्रेस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं से नफरत करती है जबकि मुस्लिम उसके लिए ससुराल के परिवार की तरह है. उन्होंने मंदिर और मस्जिद को लेकर भी विवादित बयान दिया.