scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) एक अंतर सरकारी संगठन है. इसके 22 सदस्य हैं (Member of ESA). इस एजेंसी की स्थापना 1975 में हुआ था (Foundation ESA) और इसका मुख्यालय पेरिस (Paris) में है (Headquarter ESA). 2018 तक ESA में लगभग 2,200 कर्मचारी हैं और लगभग €7.2 बिलियन का वार्षिक बजट है (Annual Budget ESA). 

ईएसए के अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम में मानव अंतरिक्ष उड़ान शामिल है. इसके कार्यक्रमों में चंद्रमा और दूसरे ग्रहों के लिए मानव रहित अन्वेषण मिशनों का प्रक्षेपण और संचालन, पृथ्वी अवलोकन, विज्ञान और दूरसंचार, प्रक्षेपण वाहनों को डिजाइन करना. और एक प्रमुख स्पेसपोर्ट बनाए रखना है (Programmes ESA). 

मुख्य यूरोपीय प्रक्षेपण यान एरियन 5 को एरियनस्पेस के माध्यम से संचालित किया जाता है और इसे लॉन्च करने और आगे विकसित करने की लागत में ईएसए की भी हिस्सेदारी है. एजेंसी नासा के साथ ओरियन स्पेसक्राफ्ट सर्विस मॉड्यूल के निर्माण के लिए भी काम कर रही है जो स्पेस लॉन्च सिस्टम पर उड़ान भरेगा.
 

और पढ़ें

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी न्यूज़

Advertisement
Advertisement