scorecardresearch
 
Advertisement

एवरेस्ट मसाले

एवरेस्ट मसाले

एवरेस्ट मसाले

एवरेस्ट फ़ूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Everest Spices) एवरेस्ट ब्रांड नाम के तहत पिसे हुए मसालों और मसाला मिश्रण का एक निर्माता, वितरक और निर्यातक है. एवरेस्ट को 2003, 2006, 2009, 2012, 2015, 2017, 2019 और 2021 में, आठ बार सुपरब्रांड का दर्जा दिया गया है. इसे एफएमसीजी उपभोक्ता प्रतिक्रिया पुरस्कार भी मिल चुका है. 

मुंबई में स्थित एवरेस्ट ने 2003 में टेलीविजन पर विज्ञापन देना शुरू किया और 2005 तक, भारत में ब्रांडेड शुद्ध मसालों के बाजार में इसकी 30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ भारत का सबसे बड़ा मसाला ब्रांड बन गया. दो करोड़ (20 मिलियन) से अधिक परिवार नियमित रूप से एवरेस्ट मसालों का इस्तेमाल करते हैं.

यह ब्रांड 2007 तक भारत भर के 1,000 से अधिक शहरों में चार लाख आउटलेट्स में उपलब्ध था. प्रत्येक वर्ष एवरेस्ट उत्पाद के 370 करोड़ से अधिक पैक बेचे गए. एवरेस्ट स्पाइसेस का मुकाबला एमडीएच से है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी है.

और पढ़ें

एवरेस्ट मसाले न्यूज़

Advertisement
Advertisement