scorecardresearch
 
Advertisement

एग्जिट पोल 2022

एग्जिट पोल 2022

एग्जिट पोल 2022

आज तक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल 2022 में दिल्ली एमसीडी चिनाव, गुजरात विधानसभा चिनाव और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे सटीक चुनावी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत रही है, गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा आगे है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीत रही है (Exit Poll 2022).

दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election 2022) में 4 दिसंबर 2022 को 50.47 फीसदी मतदान हुआ. इन MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी.

इन MCD चुनावों में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे. इसके अलावा जेडीयू के 23 उम्मीदवार भी मैदान में थे. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी 15 कैंडिडेट उतारे. वहीं बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, NCP ने 29 और SP, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे (Exit Poll 2022 Delhi MCD).

MCD चुनाव का एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती नजर आ रही है. 

गुजरात चुनाव का दो चरणों में मतदान हुआ है. पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी. करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी  (आप) के अलावा 36 अन्य राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार उतारे थे. कुल 788 उम्मीदवारों हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान हो गया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. एग्जिट पोल 2022 (Exit Poll 2022 Gujarat) में गुजरात के सबसे सटीक चुनावी आंकड़े आ रहे हैं. यहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केे बीच सीधी टक्कर है. राज्य में दोनों चरणों में 182 सीटों पर मतदान हुआ है. यहां 27 साल से बीजेपी की सरकार है. 


एग्जिट पोल 2022 के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 2 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी के खाते में गया है. अन्य दलों को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है (Exit Poll 2022 Himachal Pradesh).

शिमला क्षेत्र की 19 सीटों की बात की जाए तो 11 पर कांग्रेस 7 पर भाजपा और 1 सीट अन्य के खाते में जाने का अनुमान है. वहीं मंडी क्षेत्र में 24 सीटें आती हैं. यहां कांग्रेस के खाते में 9 सीटें तो BJP के खाते में 13 सीटें जाने का अनुमान है और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं. कांगड़ा की 25 सीटों में से 9 सीटें भाजपा के खाते में 15 कांग्रेस के खाते में वहीं 1 सीट अन्य के खाते में जाने का अनुमान है.


 

और पढ़ें

एग्जिट पोल 2022 न्यूज़

Advertisement
Advertisement