आई फ्लू- Eye Flu एक संक्रामक रोग है जो कई लोगों को प्रभावित करता है. यह आमतौर पर वायरल होता है और इसमें सुपरएडेड बैक्टीरियल या एलर्जिक नेत्र रोग हो सकता है. आई फ्लू के लक्षणों में लालपन, खुजली, पानी निकलना, पलकों में सूजन, दर्द और धुंधली दृष्टि शामिल है- Eye Flu Symptoms
आई फ्लू से बचाने के लिए अपने हाथ बार-बार धोएं और अपने तौलिये को किसी के साथ शेयर न करें. साथ ही, आंखों को रगड़ने से बचें, अपनी आंखों को छूने या रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे आंखों में कीटाणु पहुंच सकते हैं.
क्या काला चश्मा लगाने से नहीं फैलता आई फ्लू? देखें क्या कहते हैं एक्सपर्ट.