scorecardresearch
 
Advertisement

फग्गन सिंह कुलस्ते

फग्गन सिंह कुलस्ते

फग्गन सिंह कुलस्ते

फग्गन सिंह कुलस्ते, राजनेता 

फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) एक भारतीय राजनेता और भारत सरकार में ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं (Faggan Singh Kulaste Ministry). वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं. उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 30 मई 2019 को इस्पात मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. कुलस्ते 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में मध्य प्रदेश के मंडला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Faggan Singh Kulaste MP from Mandla). वह पहले 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं.

फग्गन सिंह कुलस्ते का जन्म 18 मई 1959 (Faggan Singh Kulaste Date of Birth) को मध्य प्रदेश के मंडला में हुआ था. कुलस्ते के पास एमए, बीएड और एलएलबी की डिग्री है. उन्होंने अपनी पढ़ाई मंडला कॉलेज, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से पूरी की (Faggan Singh Kulaste Education). कुलस्ते ने सावित्री कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste Wife) से शादी की है और उनकी 3 बेटियां और 1 बेटा है (Faggan Singh Kulaste Children). 

उन्होंने 1996 से 2009 तक मंडला लोकसभा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व किया. वह 2012 में राज्यसभा के लिए चुने गए. उन्होंने 2014 लोकसभा में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी ओंकार मरकाम को हराकर सीट हासिल की. 2019 में वे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री बने, जुलाई 2016 - सितंबर 2017 तक केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री रहे, नवंबर 1999 - मई 2004 तक वे जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री बने और अक्टूबर - नवंबर 1999 में कुलस्ते संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनाए गए (Faggan Singh Kulaste Political Career).

कुलस्ते समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य करते रहे हैं. वह कई समितियां बनाकर आदिवासियों को अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों को जीवित रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वह कई शैक्षिक इकाइयों के संस्थापक और समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करते हैं (Faggan Singh Kulaste Social and Cultural Activities).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @fskulaste है. उनके फेसबुक पेज का नाम Faggan Singh Kulaste है.
 

और पढ़ें

फग्गन सिंह कुलस्ते न्यूज़

Advertisement
Advertisement