scorecardresearch
 
Advertisement

फैजल मलिक | एक्टर

फैजल मलिक | एक्टर

फैजल मलिक | एक्टर

अभिनेता फैसल मलिक (Faisal Malik) वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) में प्रहलाद चाचा के किरदार के लिए प्रसिद्ध हैं. वह 'फ्रॉड सैयां', 'ब्लैक विडोज' और अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पार्ट 2 में नजर आ चुके हैं. उनकी आगामी फिल्म अरिप्पु होगी इस फिल्म के निर्देशक महेश नारायणन है. फैजल की इस फिल्म से मलयालम डेब्यू होगी. उन्होंने ‘स्मोक’, ‘रिवॉल्वर रानी’ और ‘मैं और चार्ल्स’ जैसी वेब-सीरीज का सह-निर्माण भी किया है.

फैसल मलिक इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से आते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अभिनेता बनने के लिए शहर छोड़ दिया. उन्होंने सहायक निर्देशक, प्रोमो निर्माता, रियलिटी शो निर्माता और लाइन निर्माता के रूप में काम किया है.

 

और पढ़ें

फैजल मलिक | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement