scorecardresearch
 
Advertisement

फरमानी नाज

फरमानी नाज

फरमानी नाज

फरमानी नाज

फरमानी नाज (Farmani Naaz) एक लोकप्रिय भारतीय यूट्यूब गायिका हैं (Farmani Naaz, YouTube Singer), जिन्होंने इंडियन आइडल के 12वें सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रियता हासिल की (Farmani Naaz, Indian Idol 12 Season). वह अपने नए गाने अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड करती हैं. 

फरमानी नाज की उनके नए गीत हर हर शंभू पर मुस्लिम प्रशंसकों ने काफी आलोचना की थी (Farmani Naaz Song, Har har Shambhu). यह गीत उनके यूट्यूब चैनल पर श्रावण के महीने के दौरान अपलोड किया गया था. कई लोगों ने इस गाने की प्रशंसा की लेकिन लोगों के एक वर्ग ने कथित तौर पर मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने के लिए उनकी आलोचना की (Farmani Naaz Songs). 

फरमानी नाज के यूट्यूब अकाउंट पर 3.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं (Farmani Naaz Followers on YouTube) और उनके कुछ प्रसिद्ध गाने मदीना का सफर, हर हर शंभू और कागज कलम हैं. फरमानी नाज सभी सोशल मीडिया पर हैं, और उनके हजारों अनुयायी हैं और फरमानी नाज इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट @farmaninaazsinger है और वह ट्विटर पर मौजूद नहीं है. फरमानी नाज फेसबुक पर भी मौजूद हैं (Farmani Naaz on Social Media).

फरमानी नाज का जन्म 1994 में मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में हुआ था (Farmani Naaz Born). नाज शादीशुदा है (Farmani Naaz Married) और उनका एक बेटा है (Farmani Naaz Son).

 

और पढ़ें

फरमानी नाज न्यूज़

Advertisement
Advertisement