scorecardresearch
 
Advertisement

Fastag

Fastag

Fastag

FASTag भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जो NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा संचालित है. यह सीधे आपसे  से जुड़े प्रीपेड या बैंक खाते से टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक का उपयोग करता है. इसे आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है ताकि रुके बिना टोल प्लाजा से गुजरते हुए टोल कलेक्ट किया जा सके.इश टैग को आप अपने पेटीएम या फोनपे जैसे ऐप से जोड़ सकते हैं. यदि यह प्रीपेड खाते से जुड़ा हुआ है, तो रिचार्जिंग या टॉप-अप आवश्यकता के अनुसार किया जाता है. न्यूनतम रिचार्ज राशि 100 रुपए है और इसे ऑनलाइन किया जा सकता है. कुछ टोल प्लाजा पर फास्टैग के लिए डेडिकेटेड लेन बनाई गई हैं.

NHAI के अनुसार, FASTag की वैधता असीमित है. FASTag के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 7.5% कैशबैक जैसे ऑफर भी दिएजाते रहे हैं. जनवरी 2024 में FASTag कलेक्शन 5,559.91 करोड़ था. 1 फरवरी 2024 से, NHAI ने कहा कि केवल सबसे हालिया FASTag खाता चालू रहेगा. साथ ही, One Vehicle, One FASTag को लॉन्च किया है और FASTag यूजर्स को सलाह दी है कि 31 जनवरी तक KYC कंप्लीट करा लें,नहीं तो पहले वाले टैग निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे.

और पढ़ें

Fastag न्यूज़

Advertisement
Advertisement