scorecardresearch
 
Advertisement

फतेहाबाद

फतेहाबाद

फतेहाबाद

फतेहाबाद

फतेहाबाद (Fatehabad) हरियाणा राज्य का एक जिला है (Districts of Haryana). फतेहाबाद जिले को 15 जुलाई 1997 को हिसार जिले से अलग कर बनाया गया था. इस जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-  सिरसा है जो जींद जिले के साथ हिस्सा साझा करता है (Fatehabad Constituencies).


2011 की जनगणना के अनुसार फतेहाबाद जिले का क्षेत्रफल 2,538 वर्ग किमी है (Fatehabad Area). इस जिले की जनसंख्या 942,011 है (Fatehabad Population) और जनसंख्या घनत्व 371 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Fatehabad Density). 2001-2011 के दशक में इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 16.79% थी (Fatehabad Populatin Growth). फतेहाबाद में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 903 महिलाओं का लिंगानुपात है (Fatehabad Sex Ratio) और साक्षरता दर 69.1% है (Fatehabad Literacy).

1972 में, टोहाना उप-तहसील को तहसील में अपग्रेड किया गया था. दो उप-तहसील, एक फतेहाबाद की तहसील के रतिया में और दूसरी हिसार तहसील के आदमपुर में 1979 में बनाई गई थी. 1978 के अंत तक, हिसार जिले में 486 गांव शामिल थे, जो फतेहाबाद की तहसीलों (166) के बीच विभाजित थे. फतेहाबाद 15 जुलाई 1997 से एक पूर्ण जिले के रूप में अस्तित्व में आया (Formation of Fatehabad) जिसमें अब तीन उप-मंडल, तीन तहसील और तीन उप-तहसील हैं (Fatehabad Tehsils).
 

और पढ़ें

फतेहाबाद न्यूज़

Advertisement
Advertisement