scorecardresearch
 
Advertisement

फतेहगढ़ साहिब

फतेहगढ़ साहिब

फतेहगढ़ साहिब

फतेहगढ़ साहिब

फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) भारत के राज्य पंजाब (Punjab) का एक जिला है और इसका मुख्यालय फतहगढ़ साहिब शहर है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,180 वर्ग किलोमीटर है. (Geographical area)

फतेहगढ़ साहिब जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha constituency) और 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Fatehgarh Sahib Assembly constituency). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक फतेहगढ़ साहिब की जनसंख्या (Fatehgarh Sahib Population) 6 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 509 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 871 है. इस जिले की 79.35 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. यहां पुरुष 83.33 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 74.80 फीसदी है (Literacy).

फतेहगढ़ साहिब का ऐतिहासिक और पवित्र जिला 13 अप्रैल, 1992 को बैसाखी के दिन अस्तित्व में आया. इसका नाम गुरु गोबिंद सिंह जी के सबसे छोटे बेटे साहिबजादा फतेह सिंह के नाम पर पड़ा. (Fatehgarh Sahib history) 

यह उत्तर में लुधियाना और रूपनगर (रोपड़), दक्षिण में पटियाला, एसएएस नगर (मोहाली), पूर्व में रूपनगर (रोपड़) और पटियाला और पश्चिम में लुधियाना और संगरूर से घिरा है. यह पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के पश्चिम में स्थित है (Location).

जिले की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि, उद्योग और इससे जुड़ी गतिविधियों पर निर्भर करती है. सिंचाई का मुख्य स्रोत नलकूप और नहरें हैं. जिले की मुख्य फसलें गेहूं और चावल हैं  (Agriculture).

जिले के मुख्य शहर सरहिंद, बस्सी पठाना, अमलोह, खमानो और मंडी गोबिंदगढ़ हैं. मंडी गोबिंदगढ़ को 'भारत के स्टील टाउन' के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें अच्छी संख्या में स्टील रोलिंग मिलें हैं. इसके अलावा, कई औद्योगिक इकाइयाँ सिलाई मशीन के पुर्जे, सेंट्रीफ्यूगल पंप, बस/ट्रक बॉडी बिल्डिंग और खनन मशीनरी के निर्माण में लगी हुई हैं. (Fatehgarh Sahib Economy).
 
इस जिले के मुख्य पर्यटक स्थलों में संघोल म्यूजियम, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, आम खास बाग, गुरुद्वारा श्री फतहगढ़ साहिब, माता चक्रेश्वरी मंदिर इत्यादि शामिल हैं (Tourist places).
 

और पढ़ें

फतेहगढ़ साहिब न्यूज़

Advertisement
Advertisement