scorecardresearch
 
Advertisement

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक 

फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Limited) एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है. इसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में है (Federal Bank Headquarters). बैंक की भारत के कई राज्यों में फैली 1,272 शाखाएं हैं. इस बैंक की वैश्विक उपस्थिति भी है. इसके अबू धाबी, कतर, कुवैत, ओमान और दुबई में प्रतिनिधि कार्यालय हैं.

फेडरल बैंक का 10 मिलियन से अधिक का कस्टमर बेस है. इसके 1.5 मिलियन ग्राहक एनआरआई हैं. इसके दुनिया भर में भागीदारों का एक बड़ा नेटवर्क है (Federal Bank Customer Base). 2018 में विदेश से कुल 79 बिलियन डॉलर भारतीय बैंकों के अकाउंट में आए, जिसका 15% से अधिक फेडरल बैंक के खाताधारकों के पास आया. बैंक की दुनिया भर में 110 से अधिक बैंकों/एक्सचेंज कंपनियों के साथ प्रेषण व्यवस्था है (Federal Bank Remittances). 

यह बैंक बीएसई, एनएसई और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध है और गिफ्ट सिटी में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में इसकी एक शाखा है (Federal Bank Stock Market).
 

और पढ़ें

फेडरल बैंक न्यूज़

Advertisement
Advertisement