scorecardresearch
 
Advertisement

फ्लाइंग बाइक

फ्लाइंग बाइक

फ्लाइंग बाइक

फ्लाइंग बाइक

जेटपैक एविएशन (Jetpack Aviation) की कंपनी मेमैन एयरोस्पेस (Mayman Aerospace) ने एक फ्लाइंग बाइक (Flying Bike) बनाया है. इसकी गति लगभग एक विमान की गति के बराबर है. मेमैन एयरोस्पेस के ऑनर डेविड मेमैन के अनुसार इस बाइक का नाम स्पीडर (Speeder) रखा गया है (Name of Flying Bike). 

इस बाइक को एक एयर यूटिलिटी व्हीकल (Air Utility Vehicle) की तरह बनाया गया है. इसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. अगर बात हम हेलिकॉप्टर की करे तो वह साइज में बड़े, महंगे और पायलटों के बगैर नहीं उड़ सकते और ड्रोन्स ज्यादा वजन नहीं उठा सकता, ऐसे में फ्लाइंग बाउक की उपयोगिता बढ़ जाती है. (Flying Bike Uses) 

इस बाइक में आठ जेट इंजन लगे हैं. यह 1000 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है. इसकी गति 804 किलोमीटर प्रतिघंटा की है. यह एक बड़ी मोटरसाइकिल के आकार का है. एक बार उड़ान भरने के बाद यह करीब 644 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. यह खुद से ही उड़ान भर सकता है. इस बाइक को रिमोट से भी उड़ाया जा सकता है और साथ ही, पायलट भी उड़ा सकते हैं (Flying Bike Features). 

सामान्य कॉमर्शियल प्लेन की स्पीड 880 से 926 KM प्रति घंटा होती है. जबकि इस बाइक की अधिकतम स्पीड 804 किमी प्रतिघंटा है. यानी एक विमान के बराबर तेज उड़ने वाली बाइक (Speed of Flying Bike).

 

 

और पढ़ें

फ्लाइंग बाइक न्यूज़

Advertisement
Advertisement