scorecardresearch
 
Advertisement

फॉक्स न्यूज़

फॉक्स न्यूज़

फॉक्स न्यूज़

फॉक्स न्यूज़ (Fox News) चैनल, न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय समाचार टेलीविजन चैनल और वेबसाइट है. इसका स्वामित्व फॉक्स न्यूज मीडिया और फॉक्स कॉर्पोरेशन के पास है. चैनल को ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने 1996 में लॉन्च किया था (Fox News Founder). इसके पहले संस्थापक सीईओ के रूप में पूर्व रिपब्लिकन मीडिया सलाहकार और CNBC के कार्यकारी, रोजर आइल्स (Roger Ailes) को नियुक्त किया गया था (Fox News Founding CEO). यह 7 अक्टूबर 1996 को 17 मिलियन केबल ग्राहकों के लिए लॉन्च हुआ था (Fox News Launched Dates).

यह यू.एस. में सबसे देखा जाने वाला केबल नेटवर्क है. फॉक्स न्यूज़ 86 देशों और क्षेत्रों में प्रसारित किया जाता है.

फॉक्स न्यूज़ ने साल 2020 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में इस्तेमाल होने वाली वोटिंग मशीनों पर कई सवाल उठाए थें. जिसके बाद वोटिंग मशीन बनाने वाली कंपनी डोमिनियन सिस्टम्स ने फॉक्स न्यूज पर 1.6 बिलियन डॉलर का मानहानि केस कर दिया था. डोमिनियन सिस्टम्स ने फॉक्स न्यूज़ पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर इस तरह की खबरें चलाईं  कंपनी वोट चुराने का काम किया है. डोमिनियन सिस्टम्स कंपनी का कहना था कि इस तरह के खबर को फॉक्स न्यूज ने बार-बार दिखाया था (Fox News Dominion Voting Systems Controversy).

 

और पढ़ें

फॉक्स न्यूज़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement