scorecardresearch
 
Advertisement

गदर 2

गदर 2

गदर 2

11 अगसत 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' एक बड़ी हिट साबित हुई. इसने दुनिया भर में 659.68 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की. यह 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. गदर 2 अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है (Gadar 2). 

इसके निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा हैं और शक्तिमान तलवार इसके लेखक हैं (Gadar 2, Director and Producer). यह फिल्म गदर की अगली कड़ी है. इसमें भी सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा ने अभिनय किया है. उत्कर्ष शर्मा गदर फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभयाय था. वह पिछली फिल्म की अपनी भूमिका को दोहराया है (Gadar 2 Star Cast).

 

और पढ़ें

गदर 2 न्यूज़

Advertisement
Advertisement