scorecardresearch
 
Advertisement

गजराज राव

गजराज राव

गजराज राव

Actor

गजराज राव (Gajraj Rao) एक अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अभिनय करते हैं. उन्हें कॉमेडी फिल्म 'बधाई' हो में उनके प्रदर्शन के लिए काफी लोकप्रियता मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला.

उन्होंने 1994 में शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन' में एक छोटी भूमिका के साथ शुरुआत की और तब से कई फिल्मों और वेब-सीरीज में अभिनय किया है. राव को बधाई हो में उनकी प्रमुख भूमिका और 'तलवार', 'ब्लैकमेल' जैसी फिल्मों और टीवीएफ की F.A.T.H.E.R.S जैसी वेब-सीरीज में सहायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. 

उनका जन्म 1971 में  राजस्थान के डूंगरपुर में हुआ था.

और पढ़ें

गजराज राव न्यूज़

Advertisement
Advertisement