scorecardresearch
 
Advertisement

गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) एक उद्योगपति हैं. वह सूटिंग फैब्रिक के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक रेमंड ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर 1965 को एक मारवाड़ी उद्योगपति परिवार में विजयपत सिंघानिया के घर हुआ था. वह सेंट मैरी स्कूल, मुंबई और कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने मुंबई में एचआर कॉलेज से शिक्षा हासिल की है.

गौतम सिंघानिया 1986 में सिंघानिया परिवार के जेके समूह की कंपनियों में शामिल हुए. बाद में वह परिवार के रेमंड समूह में शामिल हो गए, 1990 में निदेशक बने, जुलाई 1999 में प्रबंध निदेशक और सितंबर 2000 में अध्यक्ष बने.

गौतम सिंघानिया की शादी नवाज मोदी सिंघानिया से हुई थी. वह वकील नादर मोदी की बेटी हैं. उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम निहारिका और निशा है. 

और पढ़ें

गौतम सिंघानिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement