scorecardresearch
 
Advertisement

गौतम विज

गौतम विज

गौतम विज

गौतम विज

गौतम विग (Gautam Vig), एक भारतीय मॉडल और अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन उद्योग में काम करते हैं (Actor). 2016 में टीवी सीरीज 'नामकरण' में अली का किरदार निभाकर टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत किया (Gautam Vig Debut in TV). 

गौतम ने 2018 का लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'इश्क सुभान अल्लाह' में मिराज अहमद के रूप में नजर आए थे. उसी वह सीरीज 'तंत्र' में अक्षत का किरदार निभाया. फिर 2020 साथ निभाना 'साथिया 2' में अभनिय किया.  2021 में उन्होंने 'अग्नि' में वायु का करिदार निभाया.
गौतम ने 2020 की सीरीज 'पिंजारा' खूबसूरती में नजर आए. इस दौरान उन्होंने 2017 की फिल्म 'फ्लैट 211' में समीर का किरदार निभाकर फिल्मों में शुरुआत की (Gautam Vig Debut in Film). 2020 में  गौतम एमटीवी निषाद में राघव के किरदार में नजर आए थें (Gautam Vig MTV). 


गौतम विज का जन्म 27 सितंबर 1987 को दिल्ली (Delhi) में हुआ था (Gautam Vig Age). उनके माता-पिता विजय विज और अंजु विज हैं, जो दिल्ली में ही रहते हैं (Gautam Vig Parents). गौतम का पालन पोषण दिल्ली में ही हुआ है. उन्होंने गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और कनाडा से एचआर में डिग्री हासिल की (Gautam Vig Education). गौतम ने 2013 में  ऋचा से शादी की (Gautam Vig Wife).


[5]

और पढ़ें
Follow गौतम विज on:

गौतम विज न्यूज़

Advertisement
Advertisement