scorecardresearch
 
Advertisement

गीता फोगाट

गीता फोगाट

गीता फोगाट

गीता फोगाट (फ्रीस्टाइल पहलवान)

गीता फोगाट (Geeta Phogat) एक फ्रीस्टाइल पहलवान (Freestyle Wrestler) हैं जिनके नाम 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में, कुश्ती में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने का रिकॉर्ड है. वह ओलंपिक खेलों (Olympic Games) के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी हैं.

फोगाट का जन्म 15 दिसंबर, 1988 को (Date of Birth) हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में हुआ था. पूर्व पहलवान और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगाट (Mahavir Singh Phogat) उनके पिता और कोच हैं. उनकी बहन बबीता कुमारी (Babita Kumari) और चचेरी बहन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं. दोनों ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे. गीता फोगाट की एक और छोटी बहन, रितु फोगाट (Ritu Phogat) भी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं और उन्होंने 2016 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप (2016 Commonwealth Wrestling Championships) में स्वर्ण पदक जीता है. उनकी सबसे छोटी बहन संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) भी पहलवान हैं. 

गीता ने 20 नवंबर 2016 को साथी पहलवान पवन कुमार (Pawan Kumar) से शादी की और दिसंबर 2019 में दंपति के पहला बच्चा, एक लड़का हुआ.

फोगाट ने 19 से 21 दिसंबर 2009 के बीच जालंधर, पंजाब में आयोजित राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप (2009 Commonwealth Wrestling Championship Held in Jalandhar, Punjab) में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में महिला कुश्ती में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता. फोगाट ने अप्रैल 2012 में अल्माटी, कजाकिस्तान में संपन्न कुश्ती FILA एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट (Wrestling FILA Asian Olympic Qualification Tournament) में स्वर्ण पदक जीता. 2012 में कनाडा में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (2012 World Wrestling Championships) में फोगाट ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता था. 2012 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (2012 Asian Wrestling Championships) में उन्होंने 55 किग्रा में कांस्य पदक जीता.

आमिर खान की फिल्म दंगल (Aamir Khan's film Dangal) गीता फोगाट और उनकी बहन के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उनकी भूमिका फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) द्वारा निभाई गई और उनकी छोटी बहन की भूमिका जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने निभाई.

और पढ़ें

गीता फोगाट न्यूज़

Advertisement
Advertisement