scorecardresearch
 
Advertisement

जनरल बिपिन रावत

जनरल बिपिन रावत

जनरल बिपिन रावत

जनरल बिपिन रावत 

जनरल बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत (General Bipin Laxman Singh Rawat) भारतीय सेना के फोर स्टार जनरल  (Four-Star General of The Indian Army) थे. उन्होंने देश के पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ  (Chief of Defence Staff, CDS) के रूप में 1 जनवरी 2020 से 8 दिसंबर 2021 को एक हैलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में मृत्यु होने तक देश की सेवा की. 

इनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal District) जिले में राजपूत परिवार मे हुआ. इनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General) लक्ष्मण सिंह रावत सेना से सेवानिवृत्त थे. रावत की स्कूली शिक्षा देहरादून में कैंबरीन हॉल (Cambrian Hall, Dehradun) और शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल (St. Edward's School, Shimla) से हुई. इसके बाद, उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून (Indian Military Academy, Dehradun) को ज्वॉइन किया, जहां वे मेरिट लिस्ट में पहले नंबर पर आए. उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन (Defence Services Staff College (DSSC), Wellington) से स्नातक और युनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज, फोर्ट लीवनवर्थ (United States Army Command and General Staff College) से हायर कमांड कोर्स किया था. 

रावत ने ग्यारहवीं गोरखा राइफल (11 Gorkha Rifles) की पांचवी बटालियन से 1978 में अपने करियर की शुरुआत की थी. मेजर जनरल (Major General) के पद पर पदोन्नति के बाद, रावत ने 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन (Uri) (19th Infantry Division) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (General Officer Commanding) के रूप में पदभार संभाला. सेना कमांडर ग्रेड में पदोन्नत होने के बाद, रावत ने 1 जनवरी 2016 को जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) दक्षिणी कमान (General Officer Commanding-in-Chief) का पद ग्रहण किया. एक छोटे कार्यकाल के बाद, 1 सितंबर 2016 को उन्होंने थल सेना के उप प्रमुख (Vice Chief of Army Staff) का पद ग्रहण किया. 31 दिसंबर 2016 को उन्होंने 27वें थल सेनाध्यक्ष (Chief of the Army Staff) का पद संभाला. 

1985 में रावत ने मधुलिका राजे सिंह (Madhulika Raje Singh) से शादी की. वह कुंवर मृगेंद्र सिंह की बेटी थीं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. रावत दंपति की दो बेटियाँ हैं, कृतिका और तारिणी. (Gen Bipin Rawat Daughters) 

8 दिसंबर 2021 को, रावत, उनकी पत्नी और उनके स्टाफ के सदस्यों की सुलूर एयरफोर्स बेस से डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC), वेलिंगटन के रास्ते में भारतीय वायु सेना मिल Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. जनरल बिपिन रावत 63 वर्ष के थे.
जनरल रावत का विकिपिडिया पेज का लिंक en.wikipedia.org/wiki/Bipin_Rawat 
 

और पढ़ें

जनरल बिपिन रावत न्यूज़

Advertisement
Advertisement