scorecardresearch
 
Advertisement

जनरल सैयद असीम मुनीर

जनरल सैयद असीम मुनीर

जनरल सैयद असीम मुनीर


सैयद असीम मुनीर (General Syed Asim Munir) एक पाकिस्तानी चार सितारा रैंक के जनरल और वर्तमान सेनाध्यक्ष हैं (Pakistani Army Chief). सेना प्रमुख बनने से पहले उन्हें GHQ में क्वार्टरमास्टर जनरल के रूप में तैनात किया गया था. उन्होंने 17 जून 2019 से 6 अक्टूबर 2021 तक गुजरांवाला में XXX कॉर्प्स, पाकिस्तान की कमान संभाली. उन्होंने 16 जून 2019 को लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के स्थान पर आईएसआई के 23वें महानिदेशक के रूप में कार्य किया. वह स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के धारक भी हैं. पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें 24 नवंबर 2022 को 3 साल की अवधि के लिए 11वें सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है (General Syed Asim Munir Career).

असीम मुनीर, मंगला स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल के 17वें बैच से हैं. उन्हें फ्रंटियर फोर्स रेजीमेंट की 23वीं बटालियन में कमीशन मिला था. उन्होंने अपना सैन्य करियर 1986 में शुरू किया था. उन्हें सितंबर 2018 में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था और बाद में उन्हें डीजी आईएसआई के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने पहले सैन्य खुफिया महानिदेशक के रूप में कार्य किया. उन्हें मार्च 2018 में हिलाल-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था. असीम मुनीर ने पहले पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के कमांडर के रूप में कार्य किया था. 8 दिसंबर, 2022 को, असीम मुनीर को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से निशान-ए-इम्तियाज (सैन्य) पुरस्कार दिया गया (General Syed Asim Munir Awards). 

सैयद असीम मुनीर ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, मलेशियाई सशस्त्र बल कॉलेज, पाकिस्तान सैन्य अकादमी औप अफूजी स्कूल जापान से शिक्षा ग्रहण किया है (General Syed Asim Munir Education).

और पढ़ें

जनरल सैयद असीम मुनीर न्यूज़

Advertisement
Advertisement