scorecardresearch
 
Advertisement

जनरल वीके सिंह

जनरल वीके सिंह

जनरल वीके सिंह

जनरल वीके सिंह

जनरल विजय कुमार सिंह (General Vijay Kumar Singh) एक भारतीय राजनेता और भारतीय सेना में पूर्व चार सितारा जनरल हैं (General VK Singh Former Four-Star General). वह भारत सरकार के राज्य मंत्री हैं. वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सरकार में बतौर सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री कार्य करते हैं (General VK Singh Ministry). इससे पहले वे पहले विदेश राज्य मंत्री, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. 

जनरल वीके सिंह का जन्म 10 मई 1951 को कैप्टन जगत सिंह और कृष्णा कुमारी के घर एक राजपूत परिवार में हुआ था (General VK Singh Date of Birth. उनका परिवार हरियाणा के भिवानी जिले के बापोरा गांव से संबंध रखता है. उन्होंने स्कूली शिक्षा राजस्थान के पिलानी में बिड़ला पब्लिक बोर्डिंग स्कूल से हासिल की. एनडीए (NDA) से स्नातक होने के बाद, उन्होंने जून 1969 में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में प्रवेश किया. वह 1970 में आईएमए से उत्तीर्ण हुए और तीनों विंगों में सेवा की (General VK Singh Education). 
वीके सिंह की शादी भारती सिंह से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं, योजना सिंह और मृनाली सिंह (General VK Singh Wife and Daughters).
 
अपने सैन्य करियर के दौरान, सिंह ने 2010 से 2012 तक 24वें सेनाध्यक्ष के रूप में कार्य किया. सेना में सिंह का करियर साल 1970 से 2012 तक 42 वर्षों का था. सिंह अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अपनी जन्मतिथि से जुड़े विवाद के चलते भारत सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले पहले भारतीय सेना प्रमुख बने (General VK Singh Military Career).

सिंह 2014 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए और उसी वर्ष के आम चुनावों में गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए सांसद चुने गए. वह 2019 में उसी सीट के लिए फिर से चुने गए. 

सिंह ने करेज एंड कन्विक्शन नामक आत्मकथा लिखी है (General VK Singh Autobiography).

2015 यमनी संकट के दौरान यमन से भारतीय नागरिकों और अन्य विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए एक बचाव अभियान, ऑपरेशन राहत का नेतृत्व करने के लिए सिंह की प्रशंसा की जाती है (General VK Singh Operation Raahat). 

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Gen_VKSingh है. उनके फेसबुक पेज का नाम General V.K. Singh है. वे इंस्टाग्राम पर general_vksingh यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow जनरल वीके सिंह on:

जनरल वीके सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement