scorecardresearch
 
Advertisement

घाघरा नदी

घाघरा नदी

घाघरा नदी

घाघरा नदी (Ghaghra River) उत्तर भारत की एक प्रमुख नदी है, जिसे सरयू नदी के नाम से भी जाना जाता है. यह गंगा नदी की सहायक नदी है और भारत और नेपाल के कुछ क्षेत्रों में बहती है. घाघरा नदी का धार्मिक और भौगोलिक महत्व बहुत अधिक है. घाघरा नदी का स्रोत तिब्बत के माणसरोवर क्षेत्र में स्थित मापचू खंभ जलधारा है. यह नदी नेपाल से होते हुए भारत में प्रवेश करती है. नेपाल से निकलकर यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है और फिर बिहार में बहती हुई छपरा के पास गंगा नदी में मिल जाती है.

घाघरा नदी को धार्मिक ग्रंथों में सरयू नदी के रूप में वर्णित किया गया है और इसे हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है. अयोध्या में सरयू नदी के किनारे कई धार्मिक स्थल स्थित हैं.

हर साल मानसून के दौरान घाघरा नदी में बाढ़ आना एक बड़ी समस्या है, जिससे उत्तर प्रदेश और बिहार के कई क्षेत्र प्रभावित होते हैं.

भारत में, घाघरा जलग्रहण क्षेत्र में प्रशासनिक जिले अंबेडकर नगर, अयोध्या, गोंडा, आज़मगढ़, बाराबंकी, बस्ती, बलिया, बहराईच, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, संत कबीर नगर, लखीमपुर खीरी, मऊ, उत्तर प्रदेश के सीतापुर और बिहार में सिवान जिले हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement