scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • गाजीपुर लैंडफ़िल साइट । कूड़े का पहाड़

गाजीपुर लैंडफ़िल साइट । कूड़े का पहाड़

गाजीपुर लैंडफ़िल साइट । कूड़े का पहाड़

गाजीपुर लैंडफ़िल साइट । कूड़े का पहाड़

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में दिल्ली एनसीआर के कूड़े का ढ़ेर जमा किया जाता रहा है. आज यह एक पहाड़ का रूप ले चुका है, जिसकी ऊंचाई कुतुब मीनार के बराबर करीब 65 मीटर हो चुकी थी. हालांकि, अब ये घटकर 50 मीटर ऊंची है. पहले यहां करीब 140 लाख टन कचरा पड़ा हुआ था. इस कूड़े के पहाड़ के कारण आस पास के इलाकों में रहने वालों को मुश्किल हो रही है. कचरे की बदबू चारों तरफ फैली रहती है. कूड़े के पहाड़ से हो रही परेशानियों को कम करने के लिए कई योजनाएं भी बनाई गई. साल 2024 में इसे खत्म करने का लक्ष्य था, लेकिन अब इसे साल 2026 तक बढ़ा दिया गया है (Ghazipur Landfill Fire).

21 अप्रैल 2024 में गाजीपुर ‘लैंडफिल’ साइट पर भीषण आग लग गई. गाजीपुर और भलस्वा जैसे प्रमुख लैंडफिल साइट्स में आग लगना कोई नई बात नहीं है. हर साल जब गर्मी के मौसम आते ही तापमान बढ़ना शरू होता है, तो लैंडफिल साइट नरक में तब्दील हो जाती है और आगजनी की समस्या झेलनी पड़ती है.   

गाजीपुर के इस कूड़े के पहाड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. सितंबर 2017 में इस लैंडफिल साइट के एक हिस्से में जमा कूड़े में धमाका हुआ, जिसके बाद पहाड़ नीचे ढहने लगा. मलबे के चपेट में कई गाड़ियां आ गई थीं. इस हादसे में लगभग 7 लोग नहर में डूब गए थे और दो लोगों की मौत हो गई थी. बाकियों को गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने बचा लिया था. 


 

और पढ़ें

गाजीपुर लैंडफ़िल साइट । कूड़े का पहाड़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement