पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में दिल्ली एनसीआर के कूड़े का ढ़ेर जमा किया जाता रहा है. आज यह एक पहाड़ का रूप ले चुका है, जिसकी ऊंचाई कुतुब मीनार के बराबर करीब 65 मीटर हो चुकी थी. हालांकि, अब ये घटकर 50 मीटर ऊंची है. पहले यहां करीब 140 लाख टन कचरा पड़ा हुआ था. इस कूड़े के पहाड़ के कारण आस पास के इलाकों में रहने वालों को मुश्किल हो रही है. कचरे की बदबू चारों तरफ फैली रहती है. कूड़े के पहाड़ से हो रही परेशानियों को कम करने के लिए कई योजनाएं भी बनाई गई. साल 2024 में इसे खत्म करने का लक्ष्य था, लेकिन अब इसे साल 2026 तक बढ़ा दिया गया है (Ghazipur Landfill Fire).
21 अप्रैल 2024 में गाजीपुर ‘लैंडफिल’ साइट पर भीषण आग लग गई. गाजीपुर और भलस्वा जैसे प्रमुख लैंडफिल साइट्स में आग लगना कोई नई बात नहीं है. हर साल जब गर्मी के मौसम आते ही तापमान बढ़ना शरू होता है, तो लैंडफिल साइट नरक में तब्दील हो जाती है और आगजनी की समस्या झेलनी पड़ती है.
गाजीपुर के इस कूड़े के पहाड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. सितंबर 2017 में इस लैंडफिल साइट के एक हिस्से में जमा कूड़े में धमाका हुआ, जिसके बाद पहाड़ नीचे ढहने लगा. मलबे के चपेट में कई गाड़ियां आ गई थीं. इस हादसे में लगभग 7 लोग नहर में डूब गए थे और दो लोगों की मौत हो गई थी. बाकियों को गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने बचा लिया था.
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर के इलाके में कूड़े के ढेर ने जनता की सेहत को बड़ी चोट पहुंचाई है. एक समय था जब यहां कूड़े के ढेर कुतुब मीनार की ऊचाई से ऊंचे नजर आते थे. लक्ष्य 2024 रखा गया था इसे साफ करने का, लेकिन वो लक्ष्य पूरा नहीं हुआ. जनता के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है. क्या इसे सोचकर जनता, खासकर पूर्वी दिल्ली की, वोट करेगी? देखें जनता ने क्या कहा.
पहले गाजीपुर के कचरे का पहाड़ धधका, अब गुरुग्राम के बंधवारी लैंडफिल साइट सुलगने लगी है. आज इस वीडियो में समझेंगे दिल्ली के गाजीपुर और गुरुग्राम के बमधवारी लैंडफिल के धधकने की वजह. साथ ही जानेंगे कि शहरों में कचरे के ये पहाड़ कितने हानिकारक हैं. देखें वीडियो.
Ghazipur के कचरे की आग अभी बुझी नहीं, दिल्ली-NCR का दूसरा कचरे का पहाड़ सुलगने लगा. ये कचरे के पहाड़ आपके शहर और सांसों में जहर घोलने को तैयार हैं. इनके अंदर गैस के चैंबर बन रहे हैं. इनकी वजह से आपके शहर की गर्मी बढ़ रही है. क्योंकि इनसे निकलने वाली जहरीली गैसें गर्मी रोकती हैं. आग के लिए ईंधन का काम करती हैं.
लैंडफिल साइट पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लगी आग पर सोमवार करीब देर रात टीम ने 90% आग पर काबू पा लिया. देर रात एमसीडी ने अपने बयान में कहा कि 90 प्रतिशत आग बुझा दी गई है और 3 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 40-50 छोटी अलग-अलग लपटें बची हुई हैं.
दिल्ली-NCR की एक और लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है. यह आग गुरुग्राम के बंधवारी लैंडफिल में लगी है. फायर डिपार्टमेंट मौके पर मौजूद है. फिलहाल, किसी जनहानि की सूचना नहीं है. बता दें कि इससे पहले गाजीपुर लैंडफिल में भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है.
लैंडफिल साइट पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लगी आग पर सोमवार करीब देर रात टीम ने 90% आग पर काबू पा लिया. देर रात एमसीडी ने अपने बयान में कहा कि 90 प्रतिशत आग बुझा दी गई है और 3 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 40-50 छोटी अलग-अलग लपटें बची हुई हैं.
गाजीपुर लैंडफिल दुनियाभर में जाना-पहचाना जाता है. आए दिन इसे खत्म करने की जोर पकड़ती रहती है, लेकिन इस बार ये तब चर्चा में आया जब इस पर भयंकर आग लग गई. इससे पूरा इलाका जहरीली गैस और धुएं से भर गया है.
राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट यानी कूड़े के पहाड़ पर लगी आग पर काबू पा लिया गया. मगर, सिर्फ भारत या दिल्ली ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कूड़ा बड़ी समस्या बनता जा रहा है.
राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार शाम को लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली के 'कूड़े की पहाड़' की समस्या को उजागर कर दिया है. दिल्ली के घरों से हर दिन 11 हजार टन से ज्यादा कूड़ा निकलता है. इसमें से 35 फीसदी कूड़ा लैंडफिल साइट में डम्प कर दिया जाता है.
पर्यावरण मंत्री ने यह निर्देश भी दिया है कि गर्मी के मौसम में विभाग का एक्शन प्लान लागू किया जाए ताकि किसी भी कूड़े के पहाड़ पर आग न लगे. राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट यानी कूड़े के पहाड़ में लगी आग पर कई घंटों बाद काबू पा लिया गया है.
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लगी हुई है. कल शाम से कूड़े के पहाड़ में लगी आग को बुझाने की नाकाम कोशिश हो रही है. आग पर काबू पाने के लिए 5 एक्स्कवेटर और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. इस बीच लैंडफिल साइट का ड्रोन फुटेज सामने आया है. देखें ये वीडियो.
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कल शाम से आग सुलग रही है. धुएं का गुबार आसमान छू रहा है. इस आग की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. इसे लेकर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार और एमसीडी पर निशाना साधा. देखें ये वीडियो.
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग पर 13 घंटे बाद भी फायरकर्मी उसे काबू नहीं कर पाये हैं. एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और फायरकमी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें लाइव अपडेट.
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम को भीषण आग लग गई, आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. आग लगने की इस घटना को लेकर अब बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर हो गई है.
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गयी. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं. गाजीपुर लैंडफिल की आग मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और एमसीडी में विपक्षी नेता ने AAP पर निशाना साधा है. देखें ये वीडियो.
दिल्ली में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला तीन प्रमुख लैंडफिल साइट्स हैं. इन कचरों के ढेर में आग लगना कोई नई बात नहीं है. हर साल गर्मियों के मौसम में जैसे ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है तो लैंडफिल साइट में आग लग जाती है, जिससे आस-पास रहने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम को भीषण आग लग गई, आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. आग लगने की इस घटना को लेकर अब बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर हो गई है.
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में कहा कि लैंडफिल स्थल पर आग लगने के परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया, जिससे निवासियों और व्यवसायों को असुविधा हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के एमसीडी चुनाव से पहले 31 दिसंबर, 2023 तक इस लैंडफिल स्थल को खाली करने का वादा किया था.