scorecardresearch
 
Advertisement

गुलाम मोहम्मद

गुलाम मोहम्मद

गुलाम मोहम्मद

गुलाम मुहम्मद (Ghulam Mohammad), उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने एक सफल मुठभेड़ में उमेश पाल हत्या (Umesh Pal Murder Case) के मुख्य आरोपी माफिया बॉस अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के सबसे छोटे बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के साथ उसके करीबी गुलाम मुहम्मद को भी गोली मारकर हत्या कर दी (Ghulam Mohammad Encounter).

गुलाम मुहम्मद, जिसे उसके गिरोह के सदस्य शूटर गुलाम भी कहते हैं, अतीक अहमद और उसके सबसे छोटे बेटे असद अहमद दोनों के करीबी सहयोगी था. गुलाम और असद उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी थे और हत्या के सीसीटीवी फुटेज में देखे गए थे (Shooter Ghulam Mohammad).

गुलाम कई सालों से गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के साथ काम कर रहा था और उसे हत्या से पहले उमेश पाल के घर से बाहर निकलने का पता लगाने का काम सौंपा गया था. खबरों की माने तो, उमेश को गोली मारने से पहले वह ग्राहक बनकर पास की इलेक्ट्रीशियन की दुकान पर बैठा था (Ghulam Mohammad with Asad Ahmed).

यह आरोप लगाया गया था कि गुलाम उमेश पाल के शूटरों में से एक था और यूपी पुलिस द्वारा मामले के छह आरोपियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद से वह फरार था. 13 अप्रैल 2023 को झांसी में हुए एनकाउंटर में असद और गुलाम दोनों को एक साथ मार गिराया गया था (Ghulam Mohammad Encounter in Jhansi).

और पढ़ें

गुलाम मोहम्मद न्यूज़

Advertisement
Advertisement