लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के मेनीफेस्टो से एक चीज गायब है- गोरखालैंड का मसला. नेपाली बोलने वाले गोरखा समुदाय की समस्या हल करने के वादे के साथ ही पार्टी ने साल 2009 से दार्जिलिंग में अपनी लोकप्रियता बनाए रखी थी. जानिए, क्या है गोरखालैंड का मुद्दा, जो आजादी के समय से चला आ रहा है. क्यों पश्चिम बंगाल में बसे नेपालीभाषियों को चाहिए अलग राज्य?