scorecardresearch
 
Advertisement

गोवा

गोवा

गोवा

गोवा (Goa) भारत के कोंकण क्षेत्र (Konkan region) में स्थित, देश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. तटीय राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा और जनसंख्या की दृष्टि से चौथा सबसे छोटा राज्य है (Goa). इस राज्य को दो जिलों में बांटा गया है- उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा (Districts of Goa) 

हालांकि वर्तमान में भारत का एक अभिन्न अंग, गोवा 1961 के अंत तक एक पुर्तगाली उपनिवेश था और 1967 में किए गए एक जनमत संग्रह द्वारा इसे भारत का हिस्सा बनाया गया था. 1987 में केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था. एक बंदरगाह शहर होने के नाते, पुराने समय के दौरान, डच (Dutch), ब्रिटिश (British ) और पुर्तगालियों (Portuguese) सहित विभिन्न विदेशी शक्तियों ने इस क्षेत्र पर नियंत्रण करने की कोशिश की थी.

इतने लंबे समय तक विदेशी प्रभुत्व में रहने के परिणामस्वरूप, गोवा के विभिन्न पहलू जिनमें इसकी वास्तुकला, व्यंजन, नगर नियोजन पुर्तगाली और डच शैलियों से मिलते जुलते हैं.  गोवा अपने समुद्र तटों और गिरजाघरों के लिए दुनिया में सबसे प्रसिद्ध है जो स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आकर्षित करता है. अपने समुद्री किनारों की खुबसुरती के लिए प्रसिद्ध गोवा में नए साल के शुरुआत में सैलानियों अवागमन बढ़ जाता है (Tourist Places of Goa).

पालोलेम बीच गोवा में समुद्र तटों के अलावा, दूधसागर फॉल्स (Doodhsagar falls), सलीम अली पक्षी सेंच्यूरी (Salim Ali bird sanctuary), महावीर वन्यजीव सेंच्यूरी (Mahaveer Wildlife sanctuary) भी प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. 

यहां 1512 प्रकार के प्रलेखित वनस्पतियों (Documented Flora), 275 प्रकार की एवियन प्रजातियां (Avian Species) हैं. सरीसृपों (reptiles) की 60 से अधिक शैलियों ने इसे वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध राज्य बना दिया है.

और पढ़ें

गोवा न्यूज़

Advertisement
Advertisement