गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) गोवा राज्य में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल है, जिसका नेतृत्व विजय सरदेसाई करते हैं. जीएफपी ने 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में चार उम्मीदवार उतारे और तीन सीटें जीतीं. गोवा में मार्च 2017 के चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पार्टी का आदर्श वाक्य है 'गोएम, गोएमकर, गोएमकारपोन्न', जिसका मतलब है- गोवा, गोवा और गोवा लोकाचार. पार्टी 25 जनवरी 2016 को लॉन्च की गई थी जिसका प्रतीक नारियल है (GFP).
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि नौकरी घोटाला, जमीन की बिक्री और वित्तीय हेराफेरी जैसे कई मामलों की किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं मिला है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस को इन मामलों की जांच के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गई है. सीएम के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और पुलिस को पिंजरे में बंद तोता बताया है.