scorecardresearch
 
Advertisement

गोड्डा

गोड्डा

गोड्डा

गोड्डा

गोड्डा (Godda) झारखंड राज्य का एक जिला है. यह राज्य के पूर्वोत्तर भाग में स्थित है (District of Jharkhand). यह तत्कालीन संथाल परगना जिले का हिस्सा हुआ करता था. गोड्डा शहर गोड्डा जिले का मुख्यालय है (Godda District Headquater). जिले का क्षेत्रफल 2,110 वर्ग किमी है (Godda Area). इस जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है (Godda Constituencies).

2011 की जनगणना के अनुसार गोड्डा जिले की जनसंख्या 1,313,551 है (Godda Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 622 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Godda Density). गोड्डा में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 933 महिलाओं का लिंगानुपात है (Godda Sex Ratio) और साक्षरता दर 57.68% है (Godda Literacy).

गोड्डा ज्यादातर लालमटिया में राजमहल कोयला क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है. यह झारखंड का एक अभिन्न अंग है और अपनी पहाड़ियों और छोटे जंगलों के लिए जाना जाता है. यहां मौजूद खदान ईसीएल कोलफील्ड्स का एक अभिन्न अंग है और पूरे एशिया में सबसे बड़ी खदानों में से एक है (Godda Economy).

यहां के लोगों की मुख्य आर्थिक गतिविधि कृषि है और प्रमुख फसलें धान, गेहूं और मक्का हैं (Godda Agriculture). जिला बिना किसी रेल लिंक के है. निकटतम रेलवे स्टेशन हंसडीहा रेलवे स्टेशन है (Godda Railway Station).
 

और पढ़ें

गोड्डा न्यूज़

Advertisement
Advertisement