गोलाघाट जिले के एक चाय बागान में जहरीली देशी शराब पीने से मौत होने की आशंका के बाद जांच के लिए एक व्यक्ति के शव को कब्र से बाहर निकाला गया. शंकर तेलेंगा की रविवार को मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, राजेश तेलेंगा का शव शनिवार को उनके परिवार ने अंतिम संस्कार के बाद दफना दिया था लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध और जहरीली शराब से मौत के आरोपों के बाद प्रशासन ने सोमवार को उनका शव कब्र से निकालकर जांच के लिए भेज दिया.
असम के गोलाघाट में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. सुबह करीब 5 बजे डेरगांव के पास बलिजान इलाके में एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, ये मिनी बस में 12 लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे.
असम कांग्रेस अध्यक्ष भुपेन बोरा की भगवान कृष्ण पर विवादित टिप्पणी के बाद वीएचपी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और जमकर निशाना साधा. वीएचपी ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. वीएचपी ने बोरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाने की धमकी भी दी.