scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड

गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड

गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड

गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Award) की शुरुआत हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) जनवरी 1944 में किया था (Foundation Golden Globe Award). HFPA के 2022 तक 105 सदस्य हैं (Golden Globe Award Members). यह अवॉर्ड ,अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविजन दोनों के लिए दी जाती हैं. हर साल जनवरी में इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाता है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फिल्म उद्योग के पुरस्कार आयोजनों में एक प्रमुख हिस्सा रहा है. 

हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) की स्थापना 1943 में लॉस एंजिल्स स्थित विदेशी पत्रकारों द्वारा की गई थी. इस संगठन का धेय था कि वह अकादमी पुरस्कारों के जैसा ही एक और समारोह की स्थापना करें, जो फिल्म उपलब्धियों के सम्मान के लिए हो. 1943 के फिल्म निर्माण में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों का सम्मान करने वाला पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 में 20वीं सेंचुरी-फॉक्स स्टूडियो में आयोजित किया गया था (First Golden Globe Award). इसके बाद के समारोह को बेवर्ली हिल्स होटल और हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया.

और पढ़ें

गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड न्यूज़

Advertisement
Advertisement