scorecardresearch
 
Advertisement

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई लोगों का त्योहार है. गुड फ्राइडे को होली डे, ब्लैक डे, ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी पहचाना जाता है. गुड फ्राइडे ही वो दिन था जिस दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम शारीरक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था. 

गुड फ्राइडे के दिन लोग चर्च में घंटे नहीं बजाते है बल्कि इस दिन विशेष प्रार्थना की जाती है और लकड़ी के खटखटे से आवाज की जाती है. कई लोग ईसा के इस बलिदान के लिए 40 दिन पहले से उपवास भी रखते हैं. जिसे 'लेंट' के नाम से पुकारा जाता है. इस दिन चर्च और घरों से सजावट की सभी चीजें हटा ली जाती हैं या फिर उन्हें किसी कपडे़ से ढक दिया जाता है. इस दिन शोक में ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों में किसी भी तरह के विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं की जाती है (Good Friday Rituals).
 
लोग इस दिन, ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं और इसके लिए उन्‍हें कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. लोग इस दिन प्रभु ईसा के उपदेशों और शिक्षाओं को याद करते हैं (Good Friday Jesus Christ).

और पढ़ें

गुड फ्राइडे न्यूज़

Advertisement
Advertisement