scorecardresearch
 
Advertisement

गोपाल कांडा

गोपाल कांडा

गोपाल कांडा

गोपाल कांडा- Gopal Kanda, एक राजनेता हैं, जो हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं. साथ ही वह एक बिजनेसमैन भी हैं. गोपाल कांडा की MLDR एयरलाइंस कंपनी है. इस एयरलाइंस में गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस थीं. 5 अगस्त 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित आवास पर वह मृत पाई गईं थीं. एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें गीतिका ने कहा था- वो कांडा और अरुणा चड्ढा के उत्पीड़न के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर रही हैं- Geetika Sharma Suicide Case.

गोपाल कांडा उस वक्त हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय विधायक थे और गृह राज्य मंत्री के पद पर थें. इस मामले में कांडा के खिलाफ FIR दर्ज हुआ, जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. को उन्हें बेल मिल गया. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट- Delhi Court ने गीतिका शर्मा सुसाइड केस में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 11 साल बाद, यानी 25 जूलाई 2023 को गोपाल कांडा को बरी कर दिया- Gopal Kanda Acquittal. 

कांडा को 2009 में हरियाणा राज्य की विधानसभा में सिरसा निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था. अपने खिलाफ कानूनी आरोप दायर होने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कुछ समय तक हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया. बाद में उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी की स्थापना की और 2014 के राज्य विधानसभा चुनावों में एक उम्मीदवार के रूप में असफल रहे. 2019 में, वह फिर से चुनाव के लिए एक उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए और सफल रहे. अब वह सिरसा के विधायक हैं- Gopal Kanda Political Career.

 

और पढ़ें

गोपाल कांडा न्यूज़

Advertisement
Advertisement