scorecardresearch
 
Advertisement

गोपी थोटाकुरा

गोपी थोटाकुरा

गोपी थोटाकुरा

गोपी थोटाकुरा (Gopi Thotakura) को NS-25 मिशन के लिए छह क्रू सदस्यों में से एक के रूप में चुना गया था, जिससे वे पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन गए. गोपी एक उद्यमी और पायलट हैं. उन्होंने 19 मई 2014 को ब्लू ओरिजिन के प्राइवेट अंतरिक्षयान से उड़ान भरी. अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के NS-25 मिशन पर एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए.

1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए. 

ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानव उड़ान, NS-25, 19 मई को सुबह वेस्ट टेक्सास में लॉन्च साइट वन से रवाना हुई. इसकी खबर की घोषणा कंपनी ने सोशल मीडिया पर की.
 

और पढ़ें

गोपी थोटाकुरा न्यूज़

Advertisement
Advertisement