गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) एक राजनीतिज्ञ हैं. वह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष हैं. वह 1981 से कांग्रेस के सदस्य हैं. उन्हें 2018 में राजस्थान सरकार में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन और देवस्थान राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था. बाद में 20 नवंबर 2021 को उन्होंने पार्टी की एक व्यक्ति एक पद नीति का सम्मान करते हुए अपने मंत्रालय पद से इस्तीफा दे दिया. वह 15वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य हैं. वह 2008 से राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
5 अक्टूबर 2018 को राजस्थान चुनाव से पहले डोटासरा को मीडिया और संचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने 2014 से 2020 तक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और 7 वर्षों तक जिला कांग्रेस कमेटी, सीकर के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया (Govind Singh Dotasra MLA).
गोविंद सिंह डोटासरा का जन्म 1 अक्टूबर 1964 को लक्ष्मणगढ़ गांव में हुआ था. उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से बी.कॉम., बी.एड. और एल.एल.बी. में डिग्री हासिल की है. 4 मार्च 1984 को उनकी शादी एक शिक्षिका सुनीता देवी से हुई और उनके दो बेटे हैं (Govind Singh Dotasra MLA).
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस के तीन नेताओं ने खेद प्रकट किया, लेकिन बीजेपी की तरफ से मंत्री ये कहने के लिए भी तैयार नहीं हैं कि हम इंदिरा गांधी का अपमान नहीं करना चाहते थे.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "मैं तो छोटा सा कर्यकर्ता था, कॉलेज में पढ़ाता था और कल्पना नहीं किया था कि कभी यहां तक पहुंचूंगा. लेकिन मैं ऐसे शब्दों को सुनने के लिए आसन पर नहीं आया हूं."
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले नेता पर ओछी मानसिकता वाली टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "देशभर में किसानों की हर बैठक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक चेतावनी है. किसानों की एकता बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी."
बीजेपी नेता सीपी जोशी ने कहा कि भारत-चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तनाव है और राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठते हैं. जो गोमांस खाता है वह संसद में महादेव की तस्वीर लेकर आता है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में खाली हाथ रही कांग्रेस को इस बार राजस्थान ने 11 सीटें देकर सूखा खत्म कर दिया है. इसमें से तीन सीटें कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशियों को मिली हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि बीजेपी अतिआत्मविश्वास में थी और यही चुनावों में उसके हार की वजह है. देखें उन्होंने और क्या कुछ कहा.
Lachhmangarh Seat Live: सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट हॉट सीट मानी जा रही थी. यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चुनावी मैदान में थे. डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से लगातार तीन बार से विधायक हैं. बीजेपी ने उनके सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद सुभाष महरिया को चुनावी मैदान में उतारा था.