scorecardresearch
 
Advertisement

गोविंद सिंह डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा

MLA

गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) एक राजनीतिज्ञ हैं. वह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष हैं. वह 1981 से कांग्रेस के सदस्य हैं. उन्हें 2018 में राजस्थान सरकार में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन और देवस्थान राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था. बाद में 20 नवंबर 2021 को उन्होंने पार्टी की एक व्यक्ति एक पद नीति का सम्मान करते हुए अपने मंत्रालय पद से इस्तीफा दे दिया. वह 15वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य हैं. वह 2008 से राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

5 अक्टूबर 2018 को राजस्थान चुनाव से पहले डोटासरा को मीडिया और संचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने 2014 से 2020 तक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और 7 वर्षों तक जिला कांग्रेस कमेटी, सीकर के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया (Govind Singh Dotasra MLA).

गोविंद सिंह डोटासरा का जन्म 1 अक्टूबर 1964 को लक्ष्मणगढ़ गांव में हुआ था. उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से बी.कॉम., बी.एड. और एल.एल.बी. में डिग्री हासिल की है. 4 मार्च 1984 को उनकी शादी एक शिक्षिका सुनीता देवी से हुई और उनके दो बेटे हैं (Govind Singh Dotasra MLA).

और पढ़ें

गोविंद सिंह डोटासरा न्यूज़

Advertisement
Advertisement