scorecardresearch
 
Advertisement

ग्रोक 3

ग्रोक 3

ग्रोक 3

Grok 3 AI बॉट है जिसे एलॉन मस्क ने लॉन्च किया है. Grok 3 को कंपनी अबतक का सबसे स्मार्ट AI बता रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये AI दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी बेहतर है. Grok 3 को प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. 

Grok 3 पहले X के प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा. बाद में सभी यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध कराय़ा जाएगा. जोइसे यूज करना चाहते हैं, उन्हें Premium Plus सब्सक्राइब करना होगा. साथ ही एक नया मेंबर प्लान Super Grok भी लॉन्च किया जाएगा, जो मॉडर्न फीचर्स और अपडेट्स के साथ होगा. यह Grok ऐप और grok.com वेबसाइट दोनों के लिए उपलब्ध है.

और पढ़ें

ग्रोक 3 न्यूज़

Advertisement
Advertisement