scorecardresearch
 
Advertisement

गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के साथ काम करने वाला एक अपराधी है. माना जाता है कि गुड्डू मुस्लिम ही अतीक अहमद का पूरा नेटवर्क चलाता था. फिलहाल वह एक फरार अपराधी है. 5 लाख का इनामी गुड्डू, उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या के बाद फरार होकर मेरठ गया था.

5 मार्च 2023 के सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया गया कि गुड्डू मुस्लिम मेरठ गया था. मेरठ में अतीक की बहन आयशा नूरी के घर गुड्डू मुस्लिम नजर आया था. अतीक अहमद के सबसे करीबी गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है (Guddu Muslim). 

महज 15 साल की उम्र में गुड्डू मुस्लिम ने छोटी-मोटी चोरियों से अपराध की दुनिया में कदम रखा. कुछ समय बाद बाहुबलियों की पनाह मिलने के बाद उसने बम बनाना शुरू किया. धीरे-धीरे वो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के कई गिरोहों के बीच बमबाज के नाम से मशहूर हो गया. बाद में, उत्तर प्रदेश में होने वाले हर बड़े आपराधिक मामले में गुड्डू मुस्लिम का नाम भी जुड़ने लगा (Guddu Muslim Crimes).

उसने कई बाहुबली और माफिया डॉन के साथ काम किया. गुड्डू मुस्लिम श्रीप्रकाश शुक्ल के साथ काम करने लगा.उसने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के लिए भी बम बनाए. धनंजय सिंह और अभय सिंह के गैंग में गुड्डू को अच्छा काम मिला. 1997 में गुड्डू ने गेम टीचर फैड्रिक्स जे गोम्स की हत्या की थी (Guddu Muslim Gang). 

गुड्डू को जेल हो गया और उसकी जमानत अतीक अहमद ने कराई थी. जमानत के बाद गुड्डू मुस्लिम, अतीक का गुर्गा बन गया. गुड्डू ने अतीक के कई गुनाहों में अहम रोल निभाया. फरवरी 2023 में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद आए सीसीटीवी फुटेज में भी गुड्डू मुस्लिम को मौके पर बम फेंकते हुए देखा गया था. पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम पर उमेश पाल के हत्याकांड के बाद 5 लाख का इनाम भी घोषित किया था. उमेश पाल की हत्या के बाद से गुड्डू मुस्लिम लगातार फरार चल रहा है (Guddu Muslim Umesh Pal Murder Case). 

और पढ़ें

गुड्डू मुस्लिम न्यूज़

Advertisement
Advertisement