scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) की स्थापना जुड़वां भाइयों नॉरिस और रॉस मैकविहिरटर ने 1955 में लंदन के फ्लीट स्ट्रीट की गई थी (Guinness World Records Foundation and Founder). यह साल 1999 तक द गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के रूप जाना जाता था. एक Reference Book है जो सालाना पबलिश होता है. 

इसका पहला संस्करण क्रिसमस 1955 तक यूनाइटेड किंगडम में सर्वश्रेष्ठ-विक्रेता सूची में सबसे ऊपर रहा. उसके अगले वर्ष पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया गया था. 2022 इसका 67वें संस्करण प्रकाशित किया गया, जो100 देशों और 23 भाषाओं में है. इसके डेटाबेस में 53,000 से अधिक रिकॉर्ड हैं. इसमें मानव उपलब्धियों और प्राकृतिक संसार के चरम सीमाओं दोनों के विश्व रिकॉर्ड सूचीबद्ध होते हैं (Guinness World Records Citeria).   

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बड़ी संख्या में विश्व रिकॉर्ड के कैटलॉगिंग और सत्यापन पर प्राथमिक अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण बन गया है. यह संगठन रिकॉर्ड स्थापित करने और रिकॉर्ड तोड़ने की प्रामाणिकता को सत्यापित कराता है. इसके ऑनर्स के बाद, फ्रैंचाइज का स्वामित्व 2008 से जिम पैटिसन ग्रुप के पास है. इसका मुख्यालय 2017 में साउथ क्वे प्लाजा, कैनरी व्हार्फ, लंदन में स्थानांतरित हो गया (Guinness World Records Headquarter).

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के प्रयासों को विभिन्न टेलीविजन सीरीज के जरीए प्रसारित किया है (Guinness World Records TV Series Worldwide). चीन में यह द डे ऑफ गिनीज इन चाइना नाम से सीसीटीवी पर प्रसारित किया गया था, जो 2006-2014 तक चला (Guinness World Records TV Series in China). भारत में यह इंडिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के तहत, अब इंडिया तोड़ेगा नाम से कलर्स टीवी पर प्रसारित किया गया था, जिसे अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और शब्बीर अहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia) ने 2011 में होस्ट किया था (Guinness World Records TV Series in India).

और पढ़ें
Follow गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड on:

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूज़

Advertisement
Advertisement