scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात जायंट्स

गुजरात जायंट्स

गुजरात जायंट्स

गुजरात जायंट्स

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants), अहमदाबाद, गुजरात (Ahmedabad, Gujarat) में स्थित एक कबड्डी टीम है जो प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में खेलती है. इसे पहले गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के नाम से जाना जाता था. गुजरात जायंट्स टीम के कैप्टन चंद्रन रंजीत है (Gujarat Giants Captain) और राम मेहर सिंह इस टीम के कोच हैं (Gujarat Giants Coach). टीम के ऑनर अदानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Ltd) है (Gujarat Giants Owner). गुजरात जायंट्स अपने घरेलू मैच द एरिना बाय ट्रांसस्टैडिया में खेलते हैं. वे 2017 और 2018 में अपने दोनों मैचों में फाइनल में पहुंचे और पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स के दोनों मौकों पर उपविजेता रह (Gujarat Giants Match).


गुजरात जायंट्स को सीजन 8 से पहले गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स (Gujarat Fortune Giants) के नाम दिया गया था जो अदानी विल्मर के  फॉर्च्यून ब्रांड का प्रतिनिधित्व करता था. गुजरात जायंट्स टीम की स्थापना 2017 में की गई थी (Gujarat Giants Foundation). टीम के लोगो में दिखाए गए लाल धोती पहने शुभंकर को काफी ताकतवर आदमी दिखाया गया है जो गुजरात जायंट्स के शक्ति, शक्ति और जोश के मूल मूल्यों को बताता है, जो कबड्डी के खेल में बहुत जरुरी है (Gujarat Giants Logo). 

और पढ़ें

गुजरात जायंट्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement