scorecardresearch
 
Advertisement

गुल्लक | वेब सीरीज

गुल्लक | वेब सीरीज

गुल्लक | वेब सीरीज

वेब सीरीज 'गुल्लक' (Gullak) के निर्देशक पलाश वासवानी और लेखक दुर्गेश सिंह हैं. श्रेयांश पांडे इस सीरीज के क्रिएटिव डारेक्टर हैं. गुल्लक द वायरल फीवर (टीवीएफ) के बैनर तले बनाई गई है. यह सीरीज मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें संतोष और शांति मिश्रा और उनके दो बेटे आनंद 'अन्नू' मिश्रा और अमन मिश्रा हैं.

इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सुनीता राजवार उनकी पड़ोसी बनी हैं.

पहला सीजन टीवीएफ के स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म टीवीएफ प्ले और सोनी लिव पर 27 जून 2019 को प्रीमियर हुआ, जिसमें सभी एपिसोड एक ही दिन प्रसारित किए गए थे. शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया (Gullak Season 1).

फिर इसके दूसरे सीजन 15 जनवरी 2021 को सोनी लिव पर प्रसारित हुआ. इस बार इसके ज्यादातर नए क्रू मेंबर्स थे. सीजन 2 के लिए अनुराग सैकिया और सिमरन होरा ने साउंडट्रैक की रचना की (Gullak Season 2).

दूसरे सीजन के सफलता के बाद गुल्लक के तीसरे सीजन का ट्रेलर 22 मार्च 2022 को रिलीज किया गया. इसे भी दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. शो को 7 अप्रैल 2022 को सोनी लिव पर रिलीज किया गया (Gullak Season 3).

गुल्लक सीरीज में दिखाए गए एक मिडील क्लास फैमिली से दर्शकों ने खुद को जुड़ा हुआ महसूस किया. सीरीज की सफलता देखते हुए इसकी चौथी सीरीज भी रिलीज की गई. गुल्लक सीजन 4 को 7 जुलाई 2024 को टीवीएफ प्ले और सोनी लिव पर रिलीज किया गया (Gullak Season 4).

और पढ़ें

गुल्लक | वेब सीरीज न्यूज़

Advertisement
Advertisement