scorecardresearch
 
Advertisement

गुना

गुना

गुना

गुना

गुना (Guna) भारतीय राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक जिला और एक नगर पालिका है. यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है (Guna Administrative Headquarter) जो पार्बती नदी के किनारे पर स्थित है. इसका क्षेत्रफल 6,390 वर्ग किलोमीटर है (Guna Area). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक गुना की जनसंख्या (Population) 12.42 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 194 लोग रहते हैं (Guna Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 912 है. इसकी 63.23 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 74.05 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 51.36 फीसदी है (Guna literacy).

स्वतंत्रता से पहले गुना तत्कालीन ग्वालियर राज्य (Gwalior) का हिस्सा था. इसका पुराना नाम इस्सागढ़ था. 1909 में कुछ जिलों का पुनर्गठन किया गया जिसके परिणामस्वरूप इस्सागढ़ जिले के मुख्यालय को इस्सागढ़ से बजरंगगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया, हालांकि, गुना को 5 नवंबर 1922 को जिले का मुख्यालय बनाया गया था, क्योंकि यह बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के मामले में बजरंगगढ़ से अधिक उपयुक्त था. गुना से गुजरने वाली आगरा-मुंबई सड़क पहले से ही थी और मिडलैंड रेलवे ने 1897 में गुना से गुजरने वाली रेलवे लाइन का निर्माण किया था (Guna History). 

यहां का गोपी कृष्ण सागर डैम प्रमुख स्थलों में से एक है (Guna Tourism). 
 

और पढ़ें

गुना न्यूज़

Advertisement
Advertisement