scorecardresearch
 
Advertisement

गुरु नानक जयंती

गुरु नानक जयंती

गुरु नानक जयंती

गुरु नानक जयंती

गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) को गुरु नानक देव जी गुरुपर्व (Guru Parv), प्रकाश उत्सव या गुरु पुरब (Guru Purab) के रूप में भी जाना जाता है. यह पहले सिख गुरु, गुरु नानक के जन्म के उपलक्ष में मनाया जाता है. यह सिख धर्म में सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है. गुरु नानक देव सबसे प्रसिद्ध सिख गुरुओं में से एक और सिख धर्म के संस्थापक हैं (Guru Nanak, Founder of Sikhism). उनकी शिक्षाओं को गुरु ग्रंथ साहिब में लिखा गया है (Guru Granth Sahib).

नानक साहिब का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था (Guru Nanak Born). ये स्थान वर्तमान समय में पाकिस्तान में हैं. इस जगह को ननकाना साहिब (Nankana Sahib) के नाम से भी जाना जाता है. सिख धर्म को मानने वाले लोग इस दिन भजन कीर्तन करते हैं और वाहेगुरु का जाप करते हैं. इस दिन देश भर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होते हैं और ढोल मंजीरों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है. गुरुद्वारों में कीर्तन और लंगर का आयोजन किया जाता है. सिख धर्म के लोग इस दिन को एक उत्सव की तरह मनाते हैं (Guru Nanak Jayanti Festival). इस साल यह 15 नवंबर को मनाया जाएगा (Guru Nanak Jayanti Date).

गुरु नानक की शिक्षाएं आज भी जीवन का सही मार्ग दिखाती हैं. आज भी गुरु नानक देव की शिक्षाएं सही रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करती हैं (Guru Nanak teachings). उनके अनुयायी इन्हें नानक और नानक देव, बाबा नानक और नानक शाह जी जैसे नामों से संबोधित करते हैं.  

और पढ़ें

गुरु नानक जयंती न्यूज़

Advertisement
Advertisement