scorecardresearch
 
Advertisement

गुरु रंधावा

गुरु रंधावा

गुरु रंधावा

गुरु रंधावा, गायक

गुरशरणजोत सिंह रंधावा (Gursharanjot Singh Randhawa) एक भारतीय रैपर, गायक, गीतकार और पंजाबी, भांगड़ा, इंडी-पॉप और बॉलीवुड संगीत से जुड़े संगीतकार हैं जो गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के नाम से प्रसिद्ध हैं. उन्हें ‘लग दी लाहौर दी’, ‘नाच मेरी रानी’, ‘इन्नी सोनी’, ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘ईशारे तेरे’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है (Guru Randhawa Album Songs).

रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 को गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक तहसील, Punjab में हुआ था (Guru Randhawa Date of Birth). उन्होंने गुरदासपुर में छोटे शो करके शुरुआत की और फिर दिल्ली में छोटी पार्टियों और समारोहों में प्रदर्शन करना शुरू किया. दिल्ली में रहकर रंधावा ने MBA की पढ़ाई पूरी की (Guru Randhawa Education). 

रैपर बोहेमिया (Rapper Bohemia) द्वारा उनका नाम गुरु रखा गया था, जो मंच पर रहते हुए उनका पूरा नाम छोटा कर देते थे. 2013 की शुरुआत में, रंधावा ने स्पीड रिकॉर्ड्स के लेबल के साथ YouTube पर अपना पहला एकल गाना 'छड़ गई' जारी किया. फिर उन्हें टी-सीरीज चैनल (T Series Channel) पर पटोला गाने के साथ लॉन्च किया गया. इस गीत को गुरु के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है क्योंकि यह रंधावा के सबसे उल्लेखनीय गीतों में से एक था और पूरे YouTube पर 368 मिलियन से अधिक बार देखा गया. रंधावा ने बॉलीवुड में गायन की शुरुआत फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का गाना ‘सूट सूट करदा’ से की. उनके पुराने ट्रैक ‘तु मेरी रानी’ को हिंदी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में रीक्रिएट किया गया था (Guru Randhawa Songs in Film).
 

और पढ़ें
Follow गुरु रंधावा on:

गुरु रंधावा न्यूज़

Advertisement
Advertisement