scorecardresearch
 
Advertisement

गुरुचरण सिंह | एक्टर

गुरुचरण सिंह | एक्टर

गुरुचरण सिंह | एक्टर

गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) टीवी सीरीज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) रोशन सोढ़ी की भूमिका में नजर आ चुके हैं. वह अपने इस किरदार के लिए ही देश भर में फेमस हैं. वह इस शीरीज में एक मैकेनिकल इंजीनियर की भूमिका में थे, जो एक कार गैरेज का मालिक है. उनकी पारसी पत्नी का नाम भी रोशन है. गुरुचरण सिंह 2008–2013 तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आए फिर एक साल के लिए वे भाहर हो फिर 2014–2020 तक अपने किरदार को निभाया और सीरीज को छोड़ दिया.

जुलाई 2024 में खबर मिली की अभिनेता गुरुचरण सिंह लपता हो गए हैं. इस न्यूज से चर्चा में आए 'सोढ़ी जी' अपने लापता होने के पीछे की असली वजह बताई. 25 दिनों तक लापता रहे अभिनेता ने कहा कि यह उनके कर्ज और पुनर्भुगतान के दबाव की वजह से नहीं, बल्कि उनके प्रियजनों की वजह से हुआ. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने कहा, "ऐसा समय आता है जब आप अपने परिवार और दुनिया से दूर हो जाते हैं. काम पाने की कोशिश करने के बावजूद, मुझे अपने प्रियजनों ने दुख पहुंचाया. मुझे लगातार अस्वीकृति का सामना करना पड़ रहा था." सिंह को 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट लेनी थी, लेकिन वह उड़ान नहीं भर पाए और लापता हो गए. अभिनेता 18 मई को घर लौट आए. उनके लौटने के बाद, पुलिस ने पुष्टि की कि अपने कुछ व्यक्तिगत मुद्दों को सुलझाने के लिए, गुरुचरण सिंह आध्यात्मिक एकांतवास में गए थे.

और पढ़ें

गुरुचरण सिंह | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement