scorecardresearch
 
Advertisement

गुवाहाटी

गुवाहाटी

गुवाहाटी

गुवाहाटी (Guwahati) असम राज्य का सबसे बड़ा शहर है और पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा महानगर भी है. असम की राजधानी दिसपुर (Dispur), गुवाहाटी के में स्थित सर्किट सिटी क्षेत्र में है. गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र (Brahmputra) के दक्षिणी तट पर स्थित है. शहर पहाड़ियों से घिरा हुआ है और एक प्रमुख नदी बंदरगाह शहर है. यह भारत में सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है. इसे 'पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है.

2011 की जनगणना के अनुसार गुवाहाटी की जनसंख्या 9,57,352 है (Guwahati Population). शहर की औसत साक्षरता दर 91.47 फीसदी है, जिसमें पुरुष साक्षरता 94.24 फीसदी और महिला साक्षरता 88.50 फीसदी है (Guwahati Literacy). गुवाहाटी का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 933 महिलाओं को दर्ज किया गया था. यहां की अधिकांश जनसंख्या असमिया और बंगाली बोलती है (Guwahati Languages).

गुवाहाटी में विनिर्माण क्षेत्र शहर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है. पेट्रोलियम निर्माण शहर में एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है (Guwahati Economy).

इस शहर से कुछ प्रसिद्ध लोग आते हैं, जिनमें टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन, गायक और संगीतकार पापोन, गायिक और अभिनेत्री सागरिका मुखर्जी शामिल हैं (Guwahati Notable People).

चावल गुवाहाटी में भोजन का मुख्य हिस्सा है और चावल के बिना आहार अधूरा है. चावल के साथ-साथ फिश करी भी लोग पसंद करते हैं (Guwahati Food).

गुवाहाटी में स्थित पर्यटक स्थानों में सुप्रसिद्ध कामाख्या मंदिर, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, उमानंद मंदिर और पूर्वा तिरुपति श्री बालाजी मंदिर शामिल है. पहाड़ों के बीच बसा शहर पर्यटन के लिए फेमस है (Guwahati Tourism).  

और पढ़ें

गुवाहाटी न्यूज़

Advertisement
Advertisement