पीएम मोदी ने तीन देशों के दौरे के दौरान 31 द्विपक्षीय बैठकें और वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की. उन्होंने नाइजीरिया, ब्राजील में G20 समिट से इतर 10 और गुयाना दौरे के दौरान 9 द्विपक्षीय बैठकें की.
गुयाना की संसद के स्पेशल सेशन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री का यह बयान चीन के विस्तारवादी व्यवहार और क्षेत्रीय विवादों से उत्पन्न संघर्षों को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना में अपने भाषण में देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता को रेखांकित किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि डेमोक्रेसी हमारे डीएनए में है, जिससे हमारा नजरिया और आचरण प्रभावित होता है. प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि जब भी किसी देश में संकट आता है, भारत तत्परता से सहायता करने का प्रयास करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैरिबियाई देश गुयाना की संसद में संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और गयाना का रिश्ता एक जैसा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र भारत और गयाना के डीएनए में है, देखिए VIDEO
पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और मानवता फर्स्ट का सिद्धांत होना चाहिए. हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे डीएनए में हैं. हमारे आचार-व्यवहार में है. लोकतंत्र हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करता है. हमने कोरोना में वन अर्थ, वन हेल्थ का मंत्र दिया.
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
पीएम मोदी ने इस समिट को संबोधित करते कहा कि भारत और कैरिबियाई देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए सात स्तंभों का प्रस्ताव रखा गया है. उन्होंने कहा कि भारत दरअसल कैरिबियाई देशों के साथ अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री मोदी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका यहां आना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. आप नेताओं के बीच चैंपियन हैं, आपने अविश्वसनीय रूप से नेतृत्व किया है."
अवार्ड मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, "डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट के बाद गुयाना की यात्रा की, जो उनके तीन देशों के दौरे का अंतिम चरण था. मोदी 56 सालों में गुयाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ने यह ऐतिहासिक यात्रा की है, जो भारत और गुयाना के बीच के संबंधों को और मजबूत करेगी. VIDEO
पीएम मोदी ब्राजील में G20 समिट में शामिल होने के बाद गुयाना पहुंच गए हैं. यह उनके तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. वह 56 सालों में गुयाना जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. वह गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं.
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना पहुंचे. वहां पहुंचते ही गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने खुद उनका स्वागत किया और गले लगाया. पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने में मददगार हो सकती है. देखिए VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने जा रहे हैं. गुयाना और बारबाडोस ने ऐलान किया है कि वो पीएम मोदी के नेतृत्व और योगदान को मान्यता देंगे और सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेंगे. कुछ दिन पहले ही डोमिनिका ने भी पीएम मोदी के लिए अपने शीर्ष पुरस्कार की भी घोषणा की थी. पीएम मोदी को मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 तक पहुंच गई है.
पीएम मोदी ब्राजील में G20 समिट में शामिल होने के बाद गुयाना पहुंच गए हैं. यह उनके तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. वह 56 सालों में गुयाना जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. वह गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं.
गुयाना के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके बताया कि भारत ने उनकी सेनाओं के लिए दो डॉर्नियर विमान भेजे हैं. इन विमानों को सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से भेजा गया था. यह विमान दुनिया के कई देश इस्तेमाल करते हैं. कहीं नागरिक परिवहन के लिए तो कहीं पर मिलिट्री के लिए. जानिए इस विमान का कहां कैसा इस्तेमाल होता है?
गुयाना के एक स्कूल के छात्रावास में भीषण आग लगने से कम से कम 19 छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट किया गया है. राष्ट्रपति इरफान अली ने इस घटना के बाद देश में तीन दिन का शोक घोषित किया है.