scorecardresearch
 
Advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद

ज्ञानवापी मस्जिद

ज्ञानवापी मस्जिद

ज्ञानवापी मस्जिद

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के बनारस में स्थित है (Banaras UP). इसका निर्माण एक पुराने शिव मंदिर (Shiv Temple) की जगह पर किया गया था जिसे औरंगजेब ने 1669 में ध्वस्त कर दिया था (Dimolished by Aurangzeb in 1669).

इस स्थान में मूल रूप से एक विश्वेश्वर मंदिर (Vishweshwar temple) था, जिसे टोडर मल (Tadar Mal) ने नारायण भट्ट के साथ स्थापित किया था. वो बनारस के सबसे प्रसिद्ध ब्राह्मण परिवार के मुखिया थे. सत्रहवीं शताब्दी की शुरुआत में, जहांगीर के एक करीबी सहयोगी वीर सिंह देव बुंदेला एक संभावित संरक्षक थे. उन्होंने कुछ हद तक मंदिर का नवीनीकरण किया था. लगभग 1669 के आसपास, औरंगजेब ने मंदिर को गिराने का आदेश दिया और इसके स्थान पर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण शुरू किया. मस्जिद का नाम एक निकटवर्ती कुएं, ज्ञान वापी ("ज्ञान का कुआं") से लिया गया है. किवदंतियों के अनुसार शिव ने इसे स्वयं शिवलिंग को ठंडा करने के लिए खोदा था (Gyanvapi Masjid History).

माधुरी देसाई ने मस्जिद के इतिहास के हाल के वृत्तांतों को बार-बार विनाश और मूल मंदिर के पुनर्निर्माण के इर्द-गिर्द केंद्रित करने के लिए नोट लिखा. फिर 5 महिलाओं ने याचिका दायर कर श्रृंगार गौरी की रोज पूजा का अधिकार मांगा था. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद ज्ञानवापी के सर्वे का आदेश दिया, साथ ही, एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया गया था. लेकिन सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में हंगामा हो गया था. इसके बाद सर्वे नहीं हो पाया. मई 2022 में कोर्ट के आदेशानुसार ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराया जाएगा (The court had ordered an inspection of Gyanvapi Masjid).
 

और पढ़ें

ज्ञानवापी मस्जिद न्यूज़

Advertisement
Advertisement