scorecardresearch
 
Advertisement

एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर

एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर

एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर

एच -20

एच -20 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (People's Liberation Army Air Force, China) का एक सबसोनिक स्टील्थ बॉम्बर डिजाइन है. इसे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने एक रणनीतिक परियोजना के तहत डिजाइन किया है (Design of H 20 Stealth Bomber). इस बमवर्षक से चीन के एयरफोर्स की ताकत में और इजाफा हो सकता है. इस बमवर्षक का नाम है एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर है.

एविएशन इंड्स्ट्री कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना (AVIC) के चाइनीज फ्लाइट टेस्ट इस्टैब्लिशमेंट डिविजन के पार्टी चीफ जी हेपिंग ने कहा था कि एच-20 AVIC फ्लाइट टेस्ट सेंटर की स्थापना 1959 में की गई थी (Foundation of AVIC). तब से यह डिविजन मिलिट्री, कॉमर्शियल उड़ानों की जांच करता है. हवाई यात्रा और उड़ानों से संबंधित इंजन और अन्य उत्पादों की क्षमता और परफॉर्मेंस देखता है. एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर (H-20 Stealth Bomber) अमेरिका के बी-2 बमवर्षक का चीनी वर्जन है. एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर (H-20 Stealth Bomber) की उड़ान रेंज 8500 किलोमीटर है (Range of H 20 Stealth Bomber).   

एक रणनीतिक बमवर्षक के विकास का खुलासा सितंबर 2016 में हुआ था. यह चीन को "द्वितीय द्वीप सीरीज के भीतर और बाहर अमेरिकी लक्ष्यों को मजबूती से सामना करने की क्षमता देगा, जिसमें प्रमुख अमेरिकी सैन्य ठिकानों को शामिल किया जा सकता है (H 20 Stealth Bomber). 

और पढ़ें

एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर न्यूज़

Advertisement
Advertisement